लखनऊ Lakhnow : एक सैनिक अधिकारी की पत्नी ने लखनऊ एयरपोर्ट से तकरीबन 36 लाख रुपए के जेवर गायब होने का आरोप लगाया है. इसका मुकदमा थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. क्योंकि मामला 2 महीना पुराना है और तब से महिला बाहर थी तो अब वापस आकर उसने दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाले सैन्य अधिकारी की पत्नी सोनिया ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. इसमें उसने बताया है कि नवंबर महीने में लखनऊ से दिल्ली जाने के दौरान उसके सूटकेस में रखे लगभग 36 लाख रुपए के जेवर गायब हो गए हैं. यह घटना उस दौरान हुई जब पीड़ित सोनिया ने एयरपोर्ट पर चेक इन किया था और उसके बाद चेक आउट.
हालांकि दिल्ली जाने के बाद वापस आकर लखनऊ में इस मुकदमे को दर्ज कराया है. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक ,महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके सूटकेस से एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान 36 लाख रुपए के जेवर गायब हो गए हैं. इस पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.