कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बाल्को नगर कोरबा “सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा”पार्षद लोकेश्वर चौहान के मुख्य आतिथ्य में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं शाला विकास समिति के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की विधिवत पूजन अर्चन कर हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ निरुपमा तिवारी ने कहा कि नव निर्माण का पहला सोपान देश को मिली आजादी है,इसलिए सबसे पहले आजादी दिलाने वाले समस्त महान योद्धाओं को नमन करती हूं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद,प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू,प्रथम विधि मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर,प्रथम उप प्रधानमंत्री गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के माध्यम से पूरी पीढ़ी को पावन स्मरण कराती हूं जिन्होंने गुलामी से मुक्त आजाद देश के लिए नए संविधान और विकास की नई दिशाओं की बुनियाद रखी छात्र-छात्राओं नागरिक को सामाजिक आर्थिक और सामाजिक न्याय,विचार अभिव्यक्ति,विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता है सभी को प्रतिष्ठा अवसर की समानता का अधिकार है बड़े गर्व के साथ
कहती हूं हमारे संविधान की छत्रछाया में हमने जिस तरह कई दशकों तक अपने हितों की सुरक्षा पाई सर्वांगीण विकास किया भविष्य में भी इस की छत्रछाया में हम देश प्रदेशवाशी निरंतर आगे बढ़ेंगे।
डॉ निरुपमा तिवारी ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा मैं अपने प्रिय विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा,लगन,निष्ठा,संघर्ष करने की क्षमता विपरीत परिस्थितियों में भी जीतने की दृढ़ इच्छाशक्ति से गदगद हूं जो बेसिक आपदाओं में भी शिक्षकों के साथ विश्वव्यापी निराशा के समय आशा दीप जलाते रहे। मेरे शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता के साथ करने का प्रयास किया ।
आपदा काल में भी जनमानस को अनेकानेक जागरूकताओ से सुरक्षित रखने का प्रयास किया। शैक्षणिक विकास बेहतर ढंग से संवर्धन करते रहे। आइए हम सब मिलकर प्रदेश में शांति सद्भाव विकास के नए कीर्तिमान रचने का संकल्प दोहराऐ। कार्यक्रम का संचालन उर्मिला राठौर एवं आई प्रसाद ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोकेश्वर चौहान,विशिष्ट अतिथि पीयूष पांडेय,शाला विकास समिति के अध्यक्ष पंचराम आदित्य,सदस्य तुलसी चौहान लल्लन ठाकुर,आशीष राव,प्रमोद डिगस्कर,मोहम्मद जमील अंसारी एवं शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं में मंजू त्रिपाठी हिंदू लता राठौर प्रधान पाठक अरराय दीपिका प्रवीण द्विवेदी उपस्थित रहे।
संविधान की छत्रछाया में कई दशकों से हो रहा सर्वांगीण विकास,की गई सभी के हितों की सुरक्षा-“डॉ निरुपमा तिवारी”
Related Posts
Add A Comment