रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा,
सरगुजा – पढ़ई तुंहर दुआर 3 से 5 जनवरी तक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के सभी जिलों से समस्त विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में शिक्षा विभाग के पढ़ी तुंहर दुआर के अंतर्गत बेहतर कार्य प्रदर्शनी के क्रम में दिनांक 5 /2/2022 को सरगुजा जिले की बेहतरीन उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षण पद्धति , अंगना मा शिक्षा,मोहल्ला क्लास , बेहतर पीएलसी, सरगुजिया भाषा में पढ़ाई का महत्व ,विज्ञान प्रदर्शनी ,कबाड़ से जुगाड़, मंगलयान माडल,गणित के मॉडल, सरगुजा संग्रहालय सहित नित नवीन शिक्षण पद्धतियां जिसमें नोट मेकिंग ,मॉडल्स ,माइंड मेप, संस्कृत मंजूषा, विशिष्ट कौशल वाले शिक्षकों wtsap , आनलाइन अध्यापन की प्रदर्शनी जिसमें व्हाट्सएप के माध्यम से100 से150 तक बच्चों का अध्यापन और कॉन्फ्रेंस कॉल सहित तरह तरह की सहायक सामग्री ने सब को अपनी ओर आकर्षित किया। शिक्षकों के नवाचारी तरीकों को देखने जानने माननीय शिक्षा मंत्री सहित आदरणीय एम सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा ,छत्तीसगढ़ आदरणीय प्रशांत पांडे असिस्टेंट डायरेक्टर राज्य साक्षरता प्राधिकरण,एससीईआरटी रायपुर सहित टीम ने सरगुजा स्टालों का अवलोकन किया ,साथ ही शिक्षकों के प्रयास को सराहा और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करते रहने शुभकामनाएं दी। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में सरगुजा के लगभग 12 शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए जिनमें दीपलता देशमुख, कंचन लता श्रीवास्तव, अनीता तिवारी ,नीतू सिंह यादव ,धनंजय जायसवाल ,ललिता गुप्ता ,उमा सिन्हा , युगल किशोर तिवारी, कृपालु दास दीवान, किरण सिंह, एलिजाबेथ एवं मधु सोनवानी शामिल थे ।इन सब ने अपने सभी अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता के साथ आभार व्यक्त किया है।