कोरबा: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेकिंग में तेजी आ चुकी है. कोरबा जिले में दो मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. हायर सेकेंडरी स्कूल एनसीडीसी, सेजेस में पहले चरण का मूल्यांकन कार्य समापन की ओर है, तो साडा कन्या में भी पहले चरण का मूल्यांकन लगभग अंतिम चरण में है.
इसी तरह राज्य के सभी केंद्रों में यदि टारगेट समय के भीतर मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाता है, तो मई के दूसरे सप्ताह में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो सकता है. किसी कारण से विलंब होता है तो उसके लिए अधिकतम 2 दिन अतिरिक्त मिलेंगे. इस अवधि में भी यदि मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में बोर्ड के समक्ष समय पर रिजल्ट जारी करने की चुनौती रहेगी.
छत्तीसगढ़ बोर्ड की कॉपियां चेकिंग
26 मार्च से शुरू हो गई है मूल्यांकन की प्रक्रिया: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को जांचने का काम 26 मार्च से शुरू कराया गया है. इस काम के लिए कोरबा शहर के दो स्कूलों को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है. दोनों ही केन्द्रों में पहले चरण के लिए 1 लाख 33 हजार कॉपियां जांचने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल से भेजी गई थी. मूल्यांकन कार्य के 7 दिन बीतने के बाद 58.66 प्रतिशत कॉपियां जांच ली गई हैं.
जबकि 41.36 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन होना अभी बाकी है. वहीं बुधवार को दूसरे चरण की कॉपियां भी मूल्यांकन कार्य के लिए दोनों केन्द्रों में पहुंच चुकी हैं. जबकि मूल्यांकन कार्य के लिए अब महज 13 दिन बाकी रह गए हैं.
Chattisgarh Board Result
1 लाख 33 हजार कॉपियों की चेकिंग (
दोनों केंद्रों में 900 शिक्षकों की ड्यूटी : गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में मूल्यांकन कार्य के लिए 500 तो एनसीडीसी स्कूल में 400 विषय शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. दोनों ही केन्द्रों के प्रभारियों की मानें तो कॉपियों के जांच कार्य के लिए शिक्षकों की संख्या पर्याप्त बनी हुई है. कुछ शिक्षक ही हैं, जो नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिनके द्वारा नहीं आने का उचित कारण विभाग को बताया गया है. गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल टीपीनगर में 10वीं की 27158 तो 12वीं की 19190 कॉपियां कुल 46348 कॉपियां मूल्यांकनकर्ताओं ने जांच ली हैं. उनके यहां अभी मूल्यांकन के लिए 31652 कॉपियां बाकी हैं, जबकि गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल एनसीडीसी में प्रथम चरण में 10वीं की 34800 तो 12वीं की 20000 कॉपियां जांचने के लिए भेजी गई हैं. इनमें से मूल्यांकनकर्ताओं ने 35 हजार कॉपियां जांच ली हैं. इस वर्ष मूल्यांकन कार्य को अनिवार्य सेवा में शामिल कर लिया गया है. जिसे करने के लिए शिक्षक कोताही न बरतते हुए, अधिक तादात में मूल्यांकन केंद्र पहुंच रहे हैं.
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेकिंग (
पहले चरण की कॉपियां जांची गई, मई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट : गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल एनसीडीसी, सेजेस की प्राचार्य व मूल्यांकन केंद्र प्रभारी डॉ अलका फिलिप्स ने बताया कि पहले चरण में केंद्र में जितनी भी कॉपियां मिली थी, टारगेट समय के भीतर लगभग मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है.
अब दूसरे चरण का मूल्यांकन शुरू करेंगे. सब कुछ ठीक रहा और टारगेट समय के भीतर यदि मूल्यांकन पूरा कर लिया तो माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मई के दूसरे सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है. मूल्यांकन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है.