बिलासपुर। बिलासपुर में यूथ कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियों में शेरू असलम शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बीच सड़क पर पिस्तौल से फायर करते नजर आ रहा है। वीडियो में खुद को कांग्रेस का शहर अध्यक्ष बताने वाला युवक धमकी देता नजर आ रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई भी की थी।
एक किसान की शिकायत पर बिलासपुर युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष शेरू असलम के खिलाफ धमकी देने का अपराध दर्ज किया गया है। 2 दिन पहले जमीन विवाद को लेकर शेरू असलम का एक किसान को धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी नोटिस जारी कर शेरू असलम से जवाब मांगा था.
वहीं कलेक्टर को मिली शिकायत पर उन्होंने एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब पुलिस ने शेरू असलम के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर लिया है। बिलासपुर पुलिस ने किसान को धमकी देने वाले कांग्रेस नेता शेरू असलम को गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में शहर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेरू असलम का एक किसान को धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ था।