लता मंगेशकर रविवार को हम सबकी आंखें नम करके चली गईं. लता मंगेशकर के निधन से उनके परिवार, फैंस और पूरे देश को बड़ा झटका लगा है. अपनी बहन के जाने के बाद आशा भोसले ने उनके साथ की बचपन की फोटो शेयर कर उन्हें याद किया है. आशा भोसले ने एक पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें दोनों बहनें साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए आशा भोसले ने लिखा, दीदी और मैं, बचपन के दिन भी क्या दिन थे. आशा भोसले के इस पोस्ट पर फैंस दोनों बहनों पर प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही लता मंगेशकर को ट्रिब्यूट दे रहे हैं.
इसके अलावा आशा भोसले ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि देश में दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है.
बता दें कि आशा भोसले और लता मंगेशकर को लेकर काफी खबरें आती रहती थीं. दोनों जब हिंदी सिनेमा में गाती थीं तो दोनों के बीच कॉम्पटीशन और अनबन की खबरें काफी सुर्खियों में रहती थीं. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान लता मंगेशकर इस बारे में खुलकर बोली थीं. लता मंगेशकर ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा था, मेरे और आशा के बीच हमेशा सब सही रहा है. हम दोनों एक-दूसरे के करीब हैं. हां, लेकिन हम ज्यादा मिल नहीं पाते क्योंकि वह अपने परिवार के साथ दूर रहती हैं. पहले तो हम साथ रहते थे और हमारे अपार्टमेंट्स का दरवाजा भी साथ में शेयर करते थे. हां, पहले यानी कि पास्ट में कुछ चीजें सही नहीं थीं, लेकिन वैसा तो हर भाई-बहन के बीच होता है. उन्होंने उस वक्त कुछ ऐसा किया था जो मुझे सही नहीं लगा था. हालांकि वो बात वहीं खत्म हो गई थी.
लता मंगेशकर ने आगे कहा था, हम दोनों एक ही प्रोफेशन में हैं इस वजह से ऐसी खबरें आती रहती हैं, लेकिन हमारे बीच कभी कॉन्पटीशन नहीं रहा है. हम दोनों का अपना-अपना गाने का तरीका है.
आशा और गणपत की शादी पर बोली थीं लता
इतना ही नहीं लता मंगेशकर ने आशा भोसले की पहली शादी को लेकर भी अपनी बात रखी थी. लता मंगेशकर ने कहा था, आशा ने 16 साल की उम्र में गणपत राव से शादी की थी. वो सब बहुत जल्दी में हुआ. मुझे पहले से अंदाजा था कि उस रिश्ता का अंत जल्द होगा, अब क्योंकि वो आशा का फैसला था तो मैं कुछ नहीं कर सकती थी. वैसे भी हमारे परिवार में कभी कोई किसी और की जिंदगी में दखल नहीं देता.