बलौदाबाजार : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत जिलें में 1 फरवरी से 15 हजार एनीमिक महिलाओं को आंगनबाड़ी में गर्म भोजन देने की तैयारी की जा रही है। इस सिलसिले में कलेक्टर डोमन सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जनपद मुख्यालयों में उपस्थित महिला बाल विकास,पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा की है। इस योजना के तहत जिलें में 15 से 49 वर्ष के लगभग 15 हजार एनिमिक महिलाओं को चिन्हाकित कर उन्हें गर्म भोजन दिया जाएगा। यह गर्म भोजन प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह में तीन दिन सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार को प्रदान की जाएगी।
इस योजना में केवल उन्ही हितग्राहियों को लाभान्वित करने की योजना है जो पूर्व में महतारी जतन योजना के हितग्राही ना हो। इस हेतु महिला बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को ऐसे महिलाओं को चिह्नांकन करनें के निर्देश दिए है। यह योजना सभी विभागों के समन्वय से किया जाएगा। एसडीएम को इसकी सतत मॉनिटरिंग करनें के निर्देश दिए गए है। साथ सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका अनिवार्य रूप से विकसित करनें के निर्देश दिए है।
सभी ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत बने गौठान
कलेक्टर डोमन सिंह ने इस दौरान सभी जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए सभी ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत गौठान बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आज जिलें में कुल स्वीकृत गौठान की स्थिती की जायजा लेते हुए विस्तृत समीक्षा किए है। उन्होंने विशेष रूप से सभी गौठानो में नियमित रूप से गोधन न्याय योजन अंतर्गत गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने गौठानो में रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के अनरूप महिला स्व सहायता समूहों को अधिक जोड़ने पर जोर दिया गया। जिससे अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मुहैया हो सके।
जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलें के कुल 644 ग्राम पंचायतों में से 471 गौठान अभी तक स्वीकृत किए गए है। जिसमें केवल 30 गौठानो में कार्य प्रारंभ नही हुआ है। बाकी 441 गौठानो में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य सतत जारी है। इसके साथ ही अभी 224 गौठानो में नियमित रूप से गोबर खरीदी की जा रही है। इस दौरान,सँयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन,कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास एल आर कच्छप उपस्थित थे। इसी तरह सभी जनपद मुख्यालयों में एसडीएम,जनपद पंचायत सीइओ,सीएमओ,सीडीपीओ उपस्थित थे।