नई दिल्ली : ईद पर सलमान खान अपने प्रशंसकों को अपनी फिल्मों का तोहफा देते आए हैं। मगर इस बार ईद पर उनकी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। लेकिन, तोहफा तो उन्होंने दे दिया है और वह तोहफा है उनकी अगली फिल्म के नाम का एलान। सलमान खान अगली ईद पर अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ लेकर आएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी है। साथ ही प्रशंसकों से कहा है कि इस बार वे ईद पर ‘बड़े मियां छोटे मिंया’ और ‘मैदान’ जरूर देखें।
मालूम हो कि कुछ वक्त पहले ही सलमान खान की फिल्म का एलान किया गया था, जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, निर्देशक ए आर मुरुगदास के कंधों पर इसके निर्देशन की जिम्मेदारी है। रमजान के पहले दिन इसकी घोषणा की गई थी। हालांकि, फिल्म का नाम सामने नहीं आया था और आज ईद के मौके पर फिल्म के नाम का भी एलान कर दिया गया है।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने फिल्म के पोस्टर के साथ नाम का एलान किया है। इसके साथ सलमान खान ने लिखा है, ‘इस ईद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ को देखो और अगली ईद सिकंदर से आकर मिलो। आप सभी को ईद मुबारक’!
सलमान खान के इस पोस्ट के सामने आने के बाद उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। लोगों को मानों ईदी मिल गई है और वे अभिनेता का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, ‘देखना अगली ईद पर सिकंदर से पूरा सिनेमा डरेगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार ईदी हमें दे ही दी। अब इंतजार है तो ‘सिकंदर’ का’। एक यूजर ने लिखा, ‘धूम मचने वाली है’।
सलमान खान की यह पैन इंडिया फिल्म भारी-भरकम बजट के साथ बनने वाली है। इसमें धमाकेदार एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। निर्देशक ए आर मुरुगदास ने एक बातचीत में खुलासा किया कि इसमें एक्शन और इमोशंस के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी होगा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने और सलमान ने करीब पांच साल बातचीत की।