भिंड: नाव में तकरीबन 12 लोग सवार थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने 10 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया। वहीं 2 बच्चे लापता हैं। पुलिस के साथ ही प्रशासन क टीम मौके पर पहुंची। वहीं होम गार्ड और एसडीआरएफ़ की टीम लापता दो बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घटना भिंड के नयागांव थाना क्षेत्र के टेहनगुर की है। यहां हिलगंवा गांव से कुछ लोग नाव में सवार होकर सिंध नदी पार करके भंडारा खाने टेहनगुर आए थे। वापस जाते समय सिंध नदी में उनकी नाव पलट गई। नाव में 12 लोगों सवार थे। जिनमें से 10 लोगों को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया।
एडिशनल एसपी कमलेश खुरपुसे ने बताया कि इस घटना में नाव में सवार दो बच्चे अभी लापता है। जिनकी पहचान द्रौपती उम्र 16 साल और ओम उम्र 13 साल के रूप में हुई है। फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।