आज गौरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी दुर्गावती तिराहे पर एक रोड रोलर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक रोलर वाहन चलाते हुए पास ही में वहां खड़े आरक्षक कोमल जंघेल पर रोड रोलर चला दिया जिससे घायल आरक्षक घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
साथ ही एक आरक्षक प्रवेश जायसवाल एवं जनप्रतिनिधि रोहित परस्ते हादसे की चपेट में आने से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया जिनका डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। इस घटना में निष्प्राण हुए आरक्षक कोमल के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है ।
युवराज तिवारी थाना प्रभारी गौरेला घटना की सूचना मिलते ही तत्काल टीम गठित कर सदल घटनास्थल पहुंचकर मर्ग कायम कर उपरांत अपराध क्रमांक 30/22 धारा 304, 308 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज आरोपी वाहन चालक कुंदन कुमार यादव को तत्काल गिरफ्तार कर आरोपी वाहन चालक कुंदरू यादव को हिरासत में ले लिया गया है प्रकरण की आगे की सघन विवेचना जारी है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर युवराज तिवारी थाना प्रभारी गौरेला के नेतृत्व में हमराह समस्त स्टाफ की भूमिका अपराधी को तत्काल पकड़ने घायलों को उपचार उपलब्ध कराने मे सराहनीय रही।
बड़ा हादसा: रोड में खड़े दो आरक्षकों एक जनप्रतिनिधि पर रोलर चढ़ाने से आरक्षक कोमल जंघेल घटना स्थल पर तोड़ा दम दो घायलों का उपचार जारी जांच में जुटी पुलिस
Related Posts
Add A Comment