मोदी सरकार साल 2014 से लगातार देश के नागरिकों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए तमाम तरह की योजनाओं की शुरुआत की है. ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है। दरअसल इस योजना के जरिए देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. इसके तहत केंद्र सरकार मिनिमम डॉक्युमेंट्स पर सस्ती ब्याज दर के साथ 10 लाख रुपये तक का लोन देती है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कोई भी व्यक्ति बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां लघु वित्तीय संस्थान के माध्यम से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है. ये लोन तीन कैटेगरी में बांटे गए हैं. तीनों ही कैटेगरी में लोन की रकम अलग-अलग है. जैसे कि शिशु कैटेगरी में 50 हजार रुपये तक के लोन, किशोर कैटेगरी में 50 हजार रुपये से अधिक और 5 लाख रुपये से कम के लोन और वहीं तरुण कैटेगरी में 5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं। वहीं ब्याज दर की बात करें तो आरबीआई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक लोन देने वाली संस्था द्वारा तय की जाती है. योजना के तहत मुद्रा कार्ड भी दिया जाता है, जो कि डेबिट कार्ड की तरह होता है. योजना के तहत आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी, एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए।