जशपुर। पत्थलगांव नगर पंचायत में बहुमत के बावजूद भाजपा के हाथ से अध्यक्ष की कुर्सी अविश्वास प्रस्ताव के फेर में चल गई। इस मामले में भाजपा ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत 6 पार्षदों को पार्टी से निकाल दिया है।
पत्थलगांव नगर पंचायत में भाजपा का बहुमत था, भाजपा के नौ पार्षदों के होने के बावजूद अविश्वास प्रस्ताव के दौरान केवल तीन वोट अध्यक्ष के समर्थन में पड़े। भाजपा के भीतरखाने इस मसले को लेकर घमासान छिड़ गया।