सूरजपुर :- जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में जिले के ओड़गी ब्लॉक के एक जिला पंचायत क्षेत्र में आज मतदान समाप्त हुआ। जिला पंचायत के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में मतदान के बाद मतगणना शुरू हुई जिसमें भाजपा प्रत्याशी विजय सुमन प्रताप सिंह शुरू से ही बढ़त बनाई हुए थी।
गिनती के समाप्त होते तक करीब 4000 वोटों से सुमन विजय प्रताप सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी रनसाय को हराकर अपने पति के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर जीतने में कामयाब रही।
उन्होंने जीत का श्रेय भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को देते हुऐ चाँदनी बिहारपुर के जनमानस के प्रति आभार जताया है हालांकि आधिकारिक घोषणा 24 तारीख को जिला मुख्यालय में होगा, जहा उन्हें जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन का मतदान आज जिला पंचायत सदस्य की एक सीट में छह प्रत्याशी मैदान में थे ।