रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद सामने आ रहे एग्जिट पोल पर प्रदेश के नेताओं के बयान सामने आ रहे है और उनकी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, एग्जिट पोल कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। कांग्रेस सदमे मंे है। कांग्रेस जो बड़े-बड़े दावे करते थे 75 पार का और जो राजनीतिक पंडित ये कहा करते थे कि भाजपा लड़ाई में नहीं है ये उनके लिए झटका है। छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है। हमारे दावे को एग्जिट पोल ने मजबूत किया है।
कल जब मतगणना होगी तो पूर्ण बहुमत भाजपा को मिलेगा। छत्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन का कल अंत होने वाला है। यहां की जनता की आकांक्षा पूरी होने वाली है।




