भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला कर तलवार से हाथ काटने के मामले में आरोपी के घर पर बड़ी कार्रवाई हुई है. डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बड़ी कार्रवाई हुई है. आरोपी के घर पर बुलडोजर गरज रहा है।
दरअसल, पूरा मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का है. जहां चुनाव के बाद चुनावी रंजिश के चलते फारुख राइन उर्फ मिन्नी नाम के शख्स ने बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला कर दिया था. इस दौरान आरोपी ने तलवार से बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काट दिया था. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के राजधानी के 11 नंबर जनता कॉलोनी स्थित घर पर बुलडोजर चलवा दिया।




