दंतेवाड़ा : चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही बगावती सुर दिखाई दे रहे हैं । तरफ जहां भाजपा समझाइश का रास्ता अपनाकर कार्यकर्ताओं को शांत करने में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ टिकट कटने के बाद कांग्रेस के कई नेता दो भाग हो गए हैं।
ऐसे में जिले के बारसूर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ना महंगा पड़ गया। कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने पर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को जिला कांग्रेस कमेटी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निलंबित किया गया है।
ऐसा ही कुछ हाल दूसरी विधानसभा में भी देखने को मिला है। विधायक अनूपनाथ की टिकट कटने के बाद उन्होंने भी नामांकन दाखिल किया। साथ ही लोरमी से दावेदारी कर रहे सागर सिंह अब कांग्रेस को छोड़कर जनता कांग्रेस का दामन थाम लिया है।