कोटा: क्या कोई मौत के बाद जिंदा हो सकता है.. ये सुनने में अजीब लगता है। चाह कर भी यह मानना मुश्किल है। इधर राजस्थान के कोटा में सामने आए एक मामले ने लोगों को मजबूर कर दिया था। हालांकि पूरा मामला सामने आने के बाद मौत के बाद जिंदा होने की कहानी से पर्दा उठा। दरअसल एक शख्स के अंतिम संस्कार के बाद वह 9वें दिन जिंदा लौट आया। मौत के बाद जिंदा होने की खबर आग की तरह फैल गई। लेकिन इसकी जांच कराई गई तो कुछ अलग ही कहानी सामने आई।
राजस्थान के कोटा जिले में एक शख्स के मौत के 9वें दिन जिंदा होकर लौटने की खबर सुर्खियों में रही। बताया जा रहा है कि यह मामला बूंदी के तालेड़ा थाना इलाके के गुमानपुरा गांव निवासी बुजुर्ग नाथूलाल से जुड़ा है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि नाथूलाल बीते 8 जनवरी को घर से बिना बताए निकल गये थे। जिसके बाद परिजनों ने शख्स की गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई। उसी दिन सदर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था।
वहीं राजाराम ने बेटे दूसरे की लाश को पिता के रूप में पहचान कर ली। जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर शव उसे सौंप दिया। फिर क्या था, परिजनों ने राजराम का विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने 9वें दिन बाल भी कटवा लिए थे। तभी पुलिस को सर्दी से ठिठुरता एक बुजुर्ग नजर आया। उसे पकड़कर थाना लाया और पूछताछ की। जिसमें बुजुर्ग ने अपने परिवार के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने जरा भी देर नहीं की और उसे लेकर बूंदी ले गई। वहीं नाथूलाल को जिंदा देखकर परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
वहीं इस पूरे मामले में पता नहीं चल पाया है कि नाथूलाल के परिवार वालों ने जिस शख्स का अंतिम संस्कार किया है वह कौन है। इस मामले में पुलिस भी ज्यादा कुछ कहने से बच रही है। फिलहाल पुलिस अज्ञात शव की जांच में जुट गई है।