73 वें गणतंत्र दिवस के प्रातः बेला में जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के साल वृक्षों से आच्छादित दत्तात्रेय कालोनी स्थित पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय में प्रातः 7.30 बजे एवं गुरुकुल प्राँगण स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 8.00 बजे जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया।
इस दौरान जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई और शानदार बैंड की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया। तदोपरांत 8.45 बजे जिला स्तरीय परेड में जिलेवासियों की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक के तौर पर सलामी लिये।
पुलिस अधीक्षक ने सभी को आपस मे समन्वय स्थापित कर व एकजुट होकर कार्य करने तथा हर क्षेत्र में अनुशासित रहने को कहा। पुलिस अधीक्षक श्री बंसल के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामना संदेश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेग़ांवकर, एसडीओपी आई तिर्की, रक्षित निरीक्षक, कार्यालयीन स्टाफ और पुलिस बल मौजूद रहा।