नई दिल्ली। यहां बीती रात करीब साढ़े 11 बजे एक कार पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले समेत सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सभी मेडिकल छात्र देवली से वर्धा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सेलसुरा शिवार से गुजरते समय पुल के पास अचानक जंगली जानवर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।