मध्यप्रदेश। उमरिया जिले से गुजरने वाली एन एच 43 में पाली थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी घुनघुटी क्षेत्र के ग्राम मझगंवा के पास टर्निंग में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई। 3 का पोस्टमार्टम पाली में कराया जा रहा है और 2 लोग जिनके बचने की उम्मीद थी उनको तत्काल शहडोल ले जाया गया था जहां इलाज शुरू होते ही उनकी मौत हो गई। घटना के बारे में घुनघुटी चौकी प्रभारी एएसआई शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि 5 लोग कार क्रमांक एमपी 18 जेडबी 2942 सेलटोस कार से उमरिया की तरफ से शहडोल जा रहे थे। कार में सवार शहडोल में पदस्थ पुष्पेंद्र तिवारी खनिज इंस्पेक्टर, अवनीश दुबे जिला प्रबंधक लोक सेवा शहडोल, प्रकाश जगत जिला पंचायत शहडोल, दिनेश सारीबा सब इंजीनियर गोहपारू एवं अमित शुक्ला जो पुष्पेंद्र तिवारी के भाई लगते थे। इन सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। सभी की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।