छत्तीसगढ़। डेंटल सर्जन बनना चाह रहें है तो आपके लिए सुनहरा मौका है. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवदेन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों के पास 11 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है. इन पदों के आवदेन के प्रक्रिया 10 फरवरी 2022 से शुरू होगी. जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 44 पदों पर भर्तियां की जाएंगी .
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीडीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का पंजीकरण राज्य दंत चिकित्सा परिषद में होना चाहिए. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.