छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में परिवार के साथ मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों ने मिलकर पहले तो अधेड़ के सिर पर टंगिया से वार किया था। इसके बाद जब बीच-बचाव करने उसके पत्नी और बेटा आया तो उन्हें भी तीनों ने खूब पीट दिया था। वारदात के बाद से तीनों फरार चल रहे थे। आखिरकार पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला पण्ड्रापाठ चौकी क्षेत्र का है।पण्ड्रापाठ इलाके में रहने वाले युवक मनीजर राम ने 19 नवंबर 2021 को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। मनीजर ने बताया था कि गांव में घर के पास ही उन लोगों का खेत है। जिसमें धान लगाया गया था। उसने बताया कि गांव के ही ननका राम, जोखन राम और एक नाबालिग ने उनसे बिना पूछे ही उनकी खेत से फसल काटना शुरू कर दिया था।
सूचना मिलने पर मौके पर गया परिवार
मनीजर ने बताया कि इस बात की सूचना जब उसके पिता सुरे राम(56), अपनी पत्नी फुसलीबाई(52) और उसके छोटे भाई संजय राम को लेकर मौके पर पहुंच गए थे। पहले तो तीनों ने मिलकर उन्हें रोकने का प्रयास किया था।तीनों ने उन्हें मना किया कि उन्होंने बड़ी मेहनत से ये फसल लगाई है। इसे मत काटो। मगर तीनों आरोपी नहीं माने। उन्होंने पहले तो सुरे राम को गाली देना शुरू किया। इससे बाद मौके पर रखे टंगिया से उसके सिर पर वार कर दिया। इससे वह वहीं गिर गया।
वहीं ये घटना देखकर सुरे राम की पत्नी फुसलीबाई ने बीच बचाव का प्रयास किया। इस पर तीनों ने मिलकर उसे भी पीटना शुरू कर दिया। इतने में संजय राम भी अपनी मां को और पिता को बचाने गया तो तीनों आरोपियों ने मिलकर तीनों को ही पीटना शुरू कर दिया। तीनों ने मिलकर उन्हें इतना पीटा की तीनों घायल हो गए थे। वारदात को अंजाम देकर तीनों फरार हो गए थे।
जंगल में छिपे थे
इधर, घटना के बाद आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी सुरे के बड़े बेटे मनीजर राम को दी थी। तब वह मौके पर पहुंचा था और अपनी पिता, मां और भाई को उसने अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं उसने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट की धारा के तहत केस दर्ज किया था।
उसके बाद से ही पुलिस तीनों की तलाश कर रही थी। लेकिन तीनों आरोपी फरार चल रहे थे।इसी बीच 4 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली की तीनों चुदापाठ सुलेशा के जंगल में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों में से एक आरोपी नाबालिग है। इसलिए उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।