बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस में ट्रेन के पार्सल बोगी में फंदे से लटके युवक का शव मिला है। लाश मिलने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों को समझ में नहीं आ रहा है कि युवक कहां से आया था और क्यों ट्रेन के अंदर उसने फांसी लगाई।
साथ ही इस एंगल पर भी जांच की जा रही है कि क्या कोई बाहर से लाकर ट्रेन के अंदर युवक के शव को इस तरह से लटका दिया है। दरअसल, घटना चिरमिरी बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन की है। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह अपने निर्धारित समय पर ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पहुंची। यहां यात्रियों के उतरने के बाद जब ट्रेन सफाई और मेंटनेंस के लिए कोचिंग डिपो पहुंची। इसी दौरान ट्रेन की सफाई कर्मचारियों की नजर पार्सल बोगी में पड़ी।
यहां एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे में घुटने के बल लटका मिला। युवक की मौत हो चुकी थी। नजारा देखकर सफाई कर्मचारियों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना यार्ड मास्टर और जीआरपी को दी। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया इसे जीआरपी आत्महत्या का मामला मान रही है। हालंकि, युवक कौन है और पार्सल बोगी में कैसे पहुंचा, इसकी जांच जीआरपी ने शुरू कर दी है।