रायपुर Raipur : शराबबंदी लेकर सरगुजा से भाजपा नेता सांसद रामविचार नेताम ने आज राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने अपनी PC में कहा कि सरकार की शराब में बिल्कुल भी पिकअप नहीं है, लोग ज्यादा पी रहे हैं, मगर नशा नहीं हो रहा। नेताम ने कहा कि सरकार तो पानी में भी कलर मिलाकर बेच देगी। राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने PC में आदिवासी महिलाओं और बच्चों की मौत के मामले पर भी सरकार पर बरसे और मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा कि 3 साल में 25,164 आदिवासी बच्चों की मौत हुई है। 3 साल में 955 आदिवासी महिलाओं की मौत हुई है, नेताम ने कहा कि राज्य सरकार इन परिवारों को मुआवजा दे।
छत्तीसगढ़ : शराबबंदी को लेकर भाजपा नेता सांसद रामविचार नेताम ने आज राज्य सरकार पर जमकर बोला हमला
Related Posts
Add A Comment