कोरिया/ छत्तीसगढ़ सवांददाता – टी चक्रवर्ती
चिरमिरी हल्दी बड़ी हिरागिर में भव्य काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापना की गई इस मंदिर की न्यू 2016 में रखी गई थी इस बीच कार्य प्रगति पर था कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से 2022 में मंदिर पूर्ण हुआ 5 फरवरी से यहां पूजा अर्चना प्रारंभ किया गया जिसमें पहले दिन कलस यात्रा के साथ पूजा की सुरुवात की गई 3 दिनों तक भोग भंडारा का आयोजन किया गया साथ ही 7 तारीख को यहां पर प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापित की गई
जिसे दूर-दूर से श्रद्धालु गढ़ दर्शन करने भारी संख्या में मौजूद रहे वही जबलपुर से आए हुए पंडितों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूजा अर्चना कर पूर्ण किया गया इस माई की बगिया में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष जैसे काजू मौसंभि , सेव जैसे तरह तरह के फूल भी लगाए गए हैं जिससे इस मंदिर की सुंदरता और निखरती है जो अपने नाम के नुरूप माई की बगिया दिखाई पड़ रही है। भक्तों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है हजारो की संख्या में यहां श्रद्धालु का तांता लगा हुआ है।