बालोद Balod : जिले के लाटाबोड़ गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल शादी के कुछ ही घंटे बाद दूल्हे की मौत हो गई। शादी के कुछ ही घंटे बाद दूल्हन विधवा हो गई। बताया जा रहा है कि इसी दिन ही मृतक दूल्हे की बहन की भी शादी थी, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन जिस मंडप से बहन की डोली उठनी थी, वहां से भाई की अर्थी उठी।
घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लाटाबोड़ के रहने वाले युवक छगन लाल साहू दूल्हन की शादी धमतरी जिले के कुर्रा गांव की युवती से तय हुई थी। 22 जनवरी को दोनों की शादी पूरे धूमधाम से हुई और 23 जनवरी को बारात वापस लाटाबोड़ पहुंची। बारात अभी छगन लाल के घर भी नहीं पहुंची थी कि अचानक दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी सांसें थम गई।
वहीं, दूसरी ओर छगन लाल के घर पर 23 जनवरी को बहन की बारात आने वाली थी, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन जिस मंडप से बहन को विदा करना था वहां से खुद छगन लाल की अर्थी उठी। मामले की जानकारी होने पर पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भैया राम अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।