कवर्धा Kawardha : कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई है, लेकिन कहर खत्म नहीं हुआ है. रह- रहकर कहीं न कहीं कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं. जिले के कामठी हाईस्कूल में कोरोना संक्रमण का मामला आया है. यहां के 26 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने 3 दिनों तक स्कूल बंद करने के निर्देश दे दिया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज 37 हजार 372 सैंपलों की जांच हुई. जांच में से 1292 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में आज 1292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. वहीं 4180 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है.
कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत हुई है. देश की डेढ़ करोड़ से अधिक आबादी को कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगे 18 वर्ष से अधिक के 75 प्रतिशत नागरिकों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. इस आयु वर्ग की लगभग पूरी आबादी को लग चुका है.