रायपुर,कुणाल राठी। राजधानी रायपुर के गोबरा नवापारा थाना पुलिस टीम ने कल देर शाम अधेड़ को गांजे की तस्करी करते गिरफ़्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि टीम द्वारा महानदी पुल में आकस्मिक चेकिंग की गई, इस दौरान बस क्र. CG 07 N 3300 में आरोपी सुरेश पिता सदाशिव उम्र 53 वर्ष के पास से बैग में भरे कुल 18 किलो गांजा को जप्त किया गया। थाना प्रभारी साहू ने बताया को जप्त गांजा की कीमत तकरीबन 1,08,000 रुपए है।