राजनांदगांव 21 जनवरी 2022। पुरानी रंजिश के कारण हत्या के मामले में 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एक वर्ष पूर्व ताश खेलते समय 250 रूपये के लेन देन का विवाद हत्या का कारण बना। आरोपी अमन मुल्ला के विरुद्ध थाना बसंतपुर में चोरी का 01 प्रकरण तथा मारपीट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी अमन मुल्ला का नाम गुण्डा बदमाश के सूची में लाने की तैयारी है। गोविन्द चौक के पास आरोपी अमन मुल्ला उर्फ अमन हुसैन उर्फ अमन खान पिता अब्दुल अजीज उम्र 20 साल निवासी पठानपारा थाना बसंतपुर द्वारा आसीफ खान उम्र लगभग 18 साल निवासी लकड़ी टॉल के पास वार्ड 38 राजनांदगांव को पुराना रंजिश चलते एक वर्ष पूर्व ताश खेलते समय 250 / रूपये का लेन देन विवाद था।
इसी विवाद पर से आरोपी अमन मुल्ला द्वारा आसीफ खान को धारदार हथियार से सीन के दाहिने तरफ सीना एवं भुजा के बीच बाये तरफ, दाहिने भुजा एवं गले के बीच, बाये भौ के पास, सिर में दोनो हाथ के कलाई के पास, चोट पहुँचाया जो घटना स्थल पर खून से लथपथ पडा था, घटना स्थल पर उपस्थित लोगो के द्वारा आसीफ खान को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री ले गये, जहाँ डॉक्टर द्वारा चेक करने पर उसे मृत घोषित कर दिया। विवेचना के दौरान आरोपी अमन मुल्ला उर्फ अमन हुसैन उर्फ अमन खान पिता अजीज उम्र 20 साल निवासी पठानपारा को थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा गंज मण्डी से आज सुबह गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी से घटना में प्रयुक्त रानी सागर झाडियों के पास से खून लगा चाकू जप्त किया गया, तथा आरोपी खून से सने कपडे, काला कुर्ता एवं काला जींस जप्त किया गया। आरोपी को आज दिनांक 21.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। एक वर्ष होली के समय ताश खेलते समय 250 / रूपये का लेन देन का विवाद हत्या का कारण बनां पूर्व में आरोपी मोटर पंप चोरी, एवं 02 मारपीट के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है।