रायपुर Raipur : छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने राज्य में बिजली कटौती को लेकर केंद्रीय मंत्री के बयान पर पलटवार किया है। कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों को वास्तविक स्थिति की जानकारी होती नहीं है, वे केवल राजनीति से प्रेरित होकर बयानबाजी करते हैं, और शिगुफा छोड़ते रहते हैं, जबकि भारत सरकार के जिम्मेदार जगह पर पदस्थापित लोगों को अपनी बयानों पर गौर करना चाहिए और समझकर बोलना चाहिए।
दरअसल, कथित तौर पर बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के एक मंत्री ने छत्तीसगढ़ में कृषि उपयोग में लाई जाने वाली बिजली में कटौती को लेकर बयान दिया है। कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती की वजह से किसानों को कृषि कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और उन्हें क्षति पहुंची है।इस विषय को लेकर जब छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से सरकार का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया।
मंत्री चौबे ने कहा कि देश में यदि पंजाब के बाद किसी प्रदेश में धान की बंपर पैदावार हुई है, तो वह छत्तीसगढ़ है। मंत्री चौबे ने कहा कि भूपेश सरकार ने बम्पर पैदावार के बावजूद किसानों को निराश नहीं किया, बल्कि उनसे अधिकतम खरीदी में भी अव्वल रही।मंत्री चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बिजली उत्पादन में कोई कमी नहीं है। छत्तीसगढ़ कई राज्यों को बिजली सप्लाई करने वाला सरप्लस स्टेट है, तो भला प्रदेश में बिजली कटौती का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री का यह बयान हास्यास्पद है।