कोरबा। सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। कटघोरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर मार्ग का मामला है। एक ने घटनास्थल पर तो दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया। गैस एजेंसी से काम कर घर बाईक से घर लौट रहे दो दोस्त सामने से आ रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गये। इस सड़क दुर्घटना में बस की ठोकर से गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। तेज रफ्ताई बस और बाइक में भिड़ंत होने से हादसा हुआ।
इस घटना की जानकारी के बाद दोनों युवको के परिवार और गांव में मातम व्याप्त हो गया है।छुरी निवासी 29 वर्षीय शैलेंद्र मरकाम और 19 वर्षीय सोम श्रीवास कोरबा शहर में संचालित इण्डेन गैस एजेंसी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। रोज की तरह काम खत्म कर देर शाम दोनों युवक बाईस से घर लौट रहे थे। तभी चिरमिरी से कोरबा आ रही यात्री बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार युवकों को चपेट में लेकर ठोकर मार दिया।
इस दुर्घटना में बस की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों में एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे युवक को पुलिस और राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जिसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्तें में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। दुर्घटनाकारित बस को पुलिस ने जप्त कर लिया है।