जगदलपुर Jagdalpur : जिला बीजापुर के थाना बासागुड़ा अंतर्गत सीआरपीएफ 168 बटालियन के ‘‘एफ’’ कंपनी का बल रोड सुरक्षा ड्यूटी पर शनिवार के प्रातः रवाना हुआ था कि लगभग 09 बजे ग्राम पुतकेल गांव के आगे डोंगलचिंता नामक नाला के पास अज्ञात माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने के नीयत से फायरिंग की गई, पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी कार्यवाही किया गया, इस मुठभेड़ में असिस्टेंड कमांडेंट शांति भूषण तिर्की शहीद हुए एवं सीआरपीएफ का एक जवान अप्पाराव घायल हुआ। घायल जवान अप्पा राव निवासी पूर्वी गोदावरी जिला, आन्ध्रप्रदेश को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जगदलपुर लाया जाकर अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया।
उनके पैर में मामूली चोट है, जिसका अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है। घायल जवान की स्थिति सामान्य है। मुठभेड़ के पश्चात् शहीद असिस्टेंड कमांडेंट की ए.के. 47 रायफल को नक्सली लूट कर ले गये। घटनास्थल हेतु अतिरिक्त रिइंफोर्समेंट बल पहुंच गया है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है एवं आसपास ईलाका की सर्चिंग की जा रही है। शहीद असिस्टेंड कमांडेंट शांति भूषण तिर्की जिला रांची, झारखण्ड के निवासी थे। जिन्हें बस्तर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संभाग मुख्यालय जगदलपुर में रविवार की प्रातः अंतिम सलामी के पश्चात् शहीद के पार्थिक शरीर को हेलीकॉप्टर के माध्यम से गृह जिला रांची (झारखण्ड) भेजा गया।