धमतरी Dhamtari : अर्जुनी थाना क्षेत्र के कोलियारी में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं बाईक चालक घायल हो गया है। जिसे जिला अस्पताल पहुँचाया गया। सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस ने शव और घायल को पिकअप में जिला अस्पताल भेजा। मौके पर यातायात पुलिस डीएसपी एमएस चंद्रा भी स्टाफ के साथ पहुंच गए। घटना के बाद चालाक ट्रक के साथ फरार होने की कोशिश कर रहा था जिसे भोयना मोड़ के पास पकड़ लिया गया।
जानकारी के मुताबिक घायल हरी राम साहू (56) बारना ने बताया कि वह अपने गांव के पुनाराम साहू (60) पिता हीरालाल साहू के साथ कोर्ट आया हुआ था। बाइक से दोनों वापस लौट रहे थे तभी कोलियारी मोड़ के पास ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। पुनाराम साहू सडक़ की ओर गिर गया और ट्रक की चपेट में आ गया। वाह बाएं तरफ गिर गया जिससे शरीर में चोट आई है।
प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अकेले जून महीने में ही इस बार 943 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 455 लोगों ने दम तोड़ दिया और 867 व्यक्ति घायल हुए। ये आंकड़े भी जून 2020 के आंकड़ों से ज्यादा हैं।