इस दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि आपको देखकर लोग कहते हैं कि बच्चे और औरतें बिगड़ रही हैं तो आप क्या कहेंगीं. इस पर उर्फी ने कहा कि मैंने ठेका नहीं लिया दुनिया सुधारने का।
उर्फी ने इस कॉन्क्लेव में कहा- ‘मैं आज भी खुद को डिस्कवर कर रही हूं. रोज उठकर सोचती हूं कि आज क्या नया होगा. मैं मेंटली अब्यूजिंग का शिकार हुई हूं फिजिकली नहीं. 15 साल की थी जब पोर्न साइट पर किसी ने मेरी फोटो अपलोड कर दी थी. उस वक्त मेरी पिता तक ने मुझे खूब सुनाया।
एक महिला ने आपसे कहा कि आप मेरी टीनएज बेटी को बिगाड़ रही हैं? इस पर उर्फी ने कहा – तो मैंने ठेका ले रखा है तुम्हारी टीनएज बेटी का, तुम सुधारो. तुम्हारे बच्चे हैं तुमने पैदा किया है, तुम सीधा करो. मैं नहीं संभाल रही तुम्हारे बच्चे को. अपने बच्चों की रिस्पॉन्सिबिलिटी मुझपर मत डालो. मुझे संभालने होते मैं खुद कर लेती. एक और ने जब अपने 16 साल के बेटे को लेकर उर्फी को ट्रोल किया तो, एक्ट्रेस ने जवाब में कहा- आप जब अपने पति से पिटती हो तब बड़ा अच्छा एग्जाम्पल सेट कर रही हो. ये बताओ. अपनी बेटी के लिए. वो मेरे बच्चे नहीं है. मैं क्यों जिम्मेदारी क्यों लूं? मैं कोई पॉलिटिशियन भी नहीं जो किसी की जिम्मेदारी लूं. मैं एक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हूं. मैं अपना काम कर रही हूं।