रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायगढ़ और सरगुजा दौरे पर है। यहां प्रत्याशियों के नामांकन में वे शामिल होंगे। दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से कई मुद्दांे पर चर्चा की।
राजस्थान में ईडी की कार्रवाई पर सीएम भूपेश ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है. राजस्थान में बुरी तरीके से हारने वाली हैं, बीजेपी कांग्रेस को डिस्टर्ब करना चाहती है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर सीएम भूपेश ने कहा कि, शिष्टाचार का पालन बीजेपी को करना चाहिए. सोनिया गांधी भी प्रधानमंत्री की बहू हैं, उनके बारे में क्या-क्या बोला जाता है। हमारे विश्वगुरु क्या-क्या कहते है? भारतीय जनता पार्टी वाले किन-किन शब्दों का प्रयोग करते हैं?
छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार जैसे बनी, बोनस देने पर मोदी ने प्रतिबंध लगाया था। रमन सिंह ने बोनस नहीं दिया। मैं देना चाहता हूं, चिट्ठी भी लिखा हूं, केंद्र सरकार अनुमति देगी तो दो साल का बोनस भी किसानों को देंगे।
15 लाख रुपये सबके खाते में पहुंच गए, सबके अच्छे दिन भी आ गए, 2 करोड़ लोगों को नौकरियां भी मिल गई. घोषणा तो कोई भी कर सकता है. घोषणा और गारंटी पर भरोसा किस पर है यह सबसे बड़ा है? 5 साल हम लोगों ने काम किया है. कांग्रेस पर भरोसा है. बीजेपी पर भरोसा नहीं है।