रायपुर:– छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, जब से उनकी सरकार बनी है, जवानों को लगातार सफलता मिल रही है। अब तक 450 से अधिक नक्सली मारे गए हैं और आत्मसमर्पण करने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि लोग अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं।