विनोद गुप्ता बलरामपुर छत्तीसगढ़
बलरामपुर 01 फरवरी 2022/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के एनआईसी कक्ष में वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने बैठक में कोविड-19, वन अधिकार पत्र, निर्माण कार्य संबंधी, अवैध रेत उत्खनन, धान खरीदी, राजस्व प्रकरणों, उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरण, नगर पालिका/नगर पंचायत में निर्माण संबंधी पुराने लंबित प्रकरण, नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए आज समय-सीमा की बैठक वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के प्रकरण में वृद्धि हुई है। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम को एक्टिव करने तथा जहां भी कोविड-19 के प्रकरण मिलते हैं ऐसे क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिये। 15 से 18 आयु वर्ग के स्कूली छात्र-छात्राओं के टीकाकरण की प्रगति की जानकारी लेते हुए 3 फरवरी तक शत्-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। साथ ही प्रथम चरण के कोविड टीकाकरण महाअभियान के दौरान जिन 1 लाख 35 हजार लोगों को प्रथम डोज लगाया गया है, ऐसे लोगों को दूसरा डोज लगाने हेतु 05 मार्च को कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाने स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये। बैठक में वन अधिकार मान्यता पत्र के लंबित एवं त्रुटिपूर्ण आवेदनों के निराकरण पर की गई कार्यवाही पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से त्रुटिपूर्ण जार की समीक्षा की।। उन्होंने ऐसे कार्य जो
अप्रारंभ है । और राशि निर्माण एजेंसियों को जारी कर दी गई है, उस राशि को वापस लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।जिस विभाग में कार्य निर्माण दिन ऐसे कार्यों को मार्च 2022 तक पूर्ण करने को कहा नगर पालिका नगर पंचायत में निर्माण कार्य संबंधित पुराने लंबित प्रकरणों एवं नए आवश्यक कार्यों की समीक्षा की गई उन्होंने नगरीय क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य अपूर्ण है, ऐसे निर्माण कार्यों का पुनरीक्षित प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा मुख्य नगरपालिका अधिकारी बलरामपुर को शहर की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने शासन की प्राथमिकता वाली योजना नरवा गुरुवा गुरुवा एवं बाड़ी के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए कहां घोटालों में मल्टी एक्टिविटी सेंटर होना चाहिए जिससे वह स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़कर उसकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से पांच-पांच गोठान में मल्टी एक्टिविटी सेंटर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, वन मंडल अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, अपर कलेक्टर श्री एच. एल. गायकवाड, श्री आर .एन .पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक कुमार निक़ज, सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी वर्चुअल बैठक में जुड़े थे