मुंगेली जिला पंचायत कार्यालय सहायक संचालक में पदस्थ अधिकारी नितिल सिंह बैस अपने स्टाफ कर्मचारी से उसकी नौकरी कायम रखने हेतु 1, लाख की रिश्वत की मांग किया था।
रिश्वत की राशि न देने पर अपने कर्मचारी को नौकरी से निकालने की धमकी दी कर्मचारी ने अपने अधिकारो की मांग करते हुए इसकी शिकायत जिला कलेक्टर कार्यालय मुंगेली में लिखित में शिकायत किया और अपने अधिकार की रक्षा हेतु न्याय की मांग की नितिल सिंह बैस के खिलाफ बहुत सारी शिकायते है जो कि अपने पूर्व पदस्थापना कोंडागांव में जिला पंचायत के दफ्तर में 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए A. C. B .(एन्टी करप्शन व्यूरो )के व्दारा रंगे हाथो पकड़ा गया था और वही सिलसिला यहा नवीन पदस्थापना में भी चल रहा है अतः इसके खिलाफ उचित कार्यवाही हेतु जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र देकर अवगत कराया गया है।
ब्लॉक
रिपोर्टेर जितेश्वर साहू