रायपुर: कॉलोनी के ले-आउट में पार्किंग और प्रवेश-एग्जिट एक-दूसरे से बेहद दूर होने से कॉलोनी वाले परेशान हैं।
ब्रोशर में भी जो सुविधाएं देने का दावा किया था वो नहीं दी गई। पार्किंग के लिए भी जगह तय नहीं की है। बिल्डर को एकमुश्त मेंटनेंस शुल्क देने के बावजूद प्रोजेक्ट सोसायटी के हैंडओवर भी नहीं किया है। प्रमोटर और बिल्डर ने भी रहेजा रेसीडेंसी के खिलाफ रेरा में शिकायत की थी। उनका कहना है कि कॉलोनी के सभी काम सात साल पहले हो गए हैं। मेंटनेंस सोसायटी वालों को करना चाहिए। लेकिन लोग मेंटनेंस चार्ज नहीं दे रहे हैं। इससे प्रमोटर को हर साल करोड़ों का नुकसान हो रहा है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद रेरा अध्यक्ष संजय शुक्ला ने फैसला दिया।