नई दिल्ली:- दिल्ली में कांग्रेस की कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर चर्चा होनी है। छत्तीसगढ़ की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद मध्य प्रदेश की दूसरी सूची का इंतजार है। उम्मीदवारों को लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है। दिल्ली में भी इसे लेकर खींचतान मची हुई है।
कांग्रेस की बैठक शुरू होते ही में बड़े नेताओं के बीच कुछ सीटों को लेकर खींचतान देखने को मिली। बता दें नेताओं के बीच 5 सीटों को लेकर एमपी कांग्रेस के 5 नेताओं में खींचतान हो रही है। जिसमें खातेगांव, मैहर, शिवपुरी, खुरई और दतिया सीट शामिल है। इन सीटों लेकर बैठक में बवाल मचा हुआ है।