नई दिल्ली : आकर्षक पैकेज की इन नौकरियों को हासिल करने की योग्यता पाने के लिए दिए गए लिंक Advanced Certification in Digital Marketing Programme पर रजिस्टर करें।
स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया 2023 की रिपोर्ट के अनुसार देश में 25 साल से कम उम्र के 42 प्रतिशत ग्रेजुएट युवा बेरोजगार हैं। अगर आप भी ग्रेजुएशन के बाद रोजगार की तलाश की तलाश में हैं तो डिजिटल सेक्टर आपके लिए एक बेहतर कॅरिअर विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2024 के अनुसार डिजिटल सेक्टर में 2027 तक 6.9 करोड़ नौकरियां निकलेंगी। वहीं विश्व आर्थिक मंच के अनुसार डिजिटल सेक्टर की उभरती स्किल्स के जरिये आगामी 5-6 वर्षों में 8.3 करोड़ जॉब अवसर मिलेंगे।
अब सवाल ये उठता है कि जब डिजिटल सेक्टर में करोड़ों जॉब अवसर हैं तो इनके योग्य कैसे बना जाए। हजारों युवाओं को डिजिटली स्किल्ड कर इन नौकरियों के योग्य बना चुका डिजिटल स्किल प्लेटफॉर्म इसका जवाब लेकर आया है।
SAFALTA ने डिजिटल सेक्टर में इतने बड़े जॉब अवसरों को देखते हुए युवाओं के लिए खास लांच किया है। जिसमें युवाओं को 40 डिजिटल मार्केटिंग टूल्स, 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स के साथ – साथ 2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस कोर्स के जरिये युवा डिजिटल सेक्टर की दर्जनों नौकरियों के योग्य बन सकता है। तो फिर देर किस बात की अभी दिए लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें और डिजिटल सेक्टर में शानदार पैकेज वाली जॉब्स की ओर एक कदम बढ़ाएं।
इन्हें मिली पहली नौकरी, अब आपकी बारी
1-गाजियाबाद के मुकुल को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से इंवेलो होमकेयर में पहली जॉब हासिल हुई।
2-रायबरेली के नितीश को सफलता डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से क्रेडिट इरा में जॉब मिल गई।
3-लखनऊ के वैभव शर्मा को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से क्लाउडीन टेक्नोलॉजी में पहली नौकरी मिली।
4-मुजफ्फरनगर की रिया गर्ग को सफलता डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से केयर स्किल्स अकादमी में पहली जॉब हासिल हो गई।
विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में कहा कि सफलता देश की महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष रूप से काम कर रहा है। सफलता के माध्यम से लगने वाली कुल नौकरियों में 70 प्रतिशत संख्या लड़कियों की होती है। इनमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ, झांसी, रायबरेली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के शहरों की छात्राएं शामिल हैं। मेरा आधी आबादी से आग्रह है कि सफलता से डिजिटल स्किल सीखकर पहली जॉब हासिल कर चुकीं हजारों लड़कियों की तरह ही आप भी अपनी एक अलग पहचान बनाएं। सफलता के डिजिटल स्किल कोर्सेज महिलाओं को उनके पैरों पर खड़ा होने का एक जरिया बन रहे हैं। तो अब विलंब न करें इस महिला दिवस खुद अपने सपने पूरे करने की शपथ लेकर सफलता में रजिस्टर करें। सफलता आपको कामयाबी मिलने तक आपके साथ खड़ा रहेगा।
डिजिटल सेक्टर में नौकरियां और उनकी सैलरी
पोस्ट मासिक वेतन
डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनी 8 से 20 हजार रुपये
डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव 15 से 30 हजार रुपये पीपीसी एक्सपर्ट 40 से 60 हजार रुपये
एसईओ एग्जीक्यूटिव 25 से 40 हजार रुपये
कंटेंट राइटर 20 से 35 हजार रुपये
ईमेल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव 20 से 40 हजार रुपये वेब डिजाइनर 15 से 35 हजार रुपये
सोशल मीडिया एक्सपर्ट 30 से 45 हजार रुपये
सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट 25 से 45 हजार रुपये डेटा एनालिस्ट 40 से 50 हजार रुपये
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबियां100% प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
2 महीने की इंटर्नशिप का अवसर
IT व ट्रेनिंग क्लासेज 150 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लासेज40 लर्निंग टूल्स
25 लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
एक्सपर्ट द्वारा इंटरव्य़ू प्रिपरेशन ई-बुक्स, प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई
एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम जैसे कम्प्लीमेंट्री कोर्स फ्री
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम और एडवांस सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम का नया बैच 11 मार्च 2024 से शुरू किया जाएगा। सफलता आज दाखिला लेने जा रहे युवाओं को कोर्स फीस में 4000 रुपये की छूट प्रदान करेगा। साथ ही 7 मार्च को दाखिला लेने वाले युवाओं को कोर्स फीस में 3000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके बाद दोनों स्किल प्रोग्राम्स की फीस में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।
एडमिशन में सहायता के लिए व्हाट्सएप कर सकते हैं।
रायबरेली 9415171179
हल्द्वानी 7895701331
वाराणसी 7905375651
पंजाब 9814817104
हिमाचल प्रदेश 9317000345
गाजियाबाद 9319223347
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही कॅरिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।