भिलाई। दुर्ग बायपास रोड स्थित डी मार्ट से सामान लेकर बिना भुगतान किए चोरी छिपे भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को पकड़ कर स्मृति नगर चौकी पुलिस के हवाले किया गया है। डी मार्ट के मैनेजर विवेक शुक्ला ने पुलिस को बताया कि कल रात 8 बजे महेश हांडा नामक ग्राहक डी मार्ट में आया और 500 ग्राम बादाम पैकेट, 190 ग्राम दूध पावडर एवं 4 पैकेट किंडर चाकलेट लिया और बगैर बिलिंग किये निकलकर डी मार्ट से बाहर जा रहा था।
बिलिंग के स्थान पर उनसे बिल मांगा गया तो वह गेट के बाहर भाग गया। डयूटी पर उपस्थित कर्मचारी आकाश एवं चंद्रप्रकाश के दौड़ाकर उसे पकड़ा। उसके पास से डी मार्ट की सामग्री के बारे में पूछने पर बताया कि डी मार्ट से चोरी किया हूँ। मैनेजर की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा अपराध पंजीबद्ध किया गया। कर