पथरिया, 1 फरवरी । मुंगेली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत ग्राम पंचायत हथनी कला के महिला स्वयं सहायता समूह के कार्यो से रूबरू हुए, और वहां के महिला समूहों को शासन के द्वारा चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया ।
उन्होंने कहा कि योजनाओं के अच्छे से क्रियान्वयन के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा । इसके साथ ही साथ गोधन न्याय योजना में आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण के लिए किया जाएगा। जनपद पंचायत सीईओ बंजारा, ग्राम के सरपंच रामेश्वरी संतु सिंह राजपुत , सचिव संतोष साहू, एडीओ संतोष यादव और महिला समूह उपस्थित रहे।
सूरज साहू