रायपुर। रायपुर के बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है, दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक मेड इन इंडिया पटाखे पसंद कर रहे हैं।
सिर्फ 2 घंटे ही पटाखे फोड़ने की अनुमति
छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत प्रदेश के कई शहरी इलाकों में इस दीवाली पर सिर्फ 2 घंटे ही पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई है। इस बार पर्यावरण विभाग ने दीपावली, छठ, गुरू पर्व, और क्रिसमस के अवसर पर पटाखों को फोड़ने के लिए दो घंटे निर्धारित की है। प्रदेश में गाइड लाइन के मुताबिक हरित पटाखे ही बाजारों में बिकेंगे। इसके लिए उच्चतम न्यायालय और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों का पालन करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।