नई दिल्ली:– आज देशभर में बैसाखी का त्योहार बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बैसाखी सिख समुदाय का एक प्रमुख त्योहार है। जो हर साल पूरे देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। आपको बता दें, ये त्योहार हर साल वैशाख माह में मनाया जाता है। इस त्योहार की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है।
यही नहीं विदेशों में भी जहां सिख समुदाय के लोग हैं वहां भी ये त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाता है। बैसाखी का त्योहार हर साल 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है।
बैसाखी के शुभ अवसर पर लोग रबी की फसल तैयार होने पर भगवान का शुक्रिया करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि रबी फसल को लोग अग्नि देव को अर्पित करते हैं। इसके बाद तैयार अन्न को ग्रहण करते हैं।
साथ ही आज के दिन मेष संक्रांति भी मनाई जाती है। इस दिन स्नान-दान करने से इंसान के समस्त पाप खत्म हो जाते हैं और सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। अगर आप भी सूर्य देव की कृपा पाना चाहते हैं, तो बैसाखी के दिन इन चीजों का अवश्य दान करें। आइए जानते हैं-
बैसाखी के दिन किन चीजों का दान करना बड़ा शुभ :
चावल की खीर का दान
बैसाखी के दिन चावल की खीर का दान करना बड़ा शुभ होता है। मान्यता है कि खीर का दान करने से व्यक्ति को करियर और बिजनेस में सफलता मिलती है। अगर आप करियर और बिजनेस में सफलता पाना चाहते है तो इस दिन चावल की खीर का दान जरुर करें।
गेहूं का दान
बैसाखी के शुभ अवसर पर चावल की खीर के अलावा गेहूं का दान करना भी बड़ा शुभ होता है। इस दिन अपनी श्रद्धा अनुसार गेहूं का दान कर सकते हैं। इस दिन गेहूं का दान करना शुभ माना जाता है। वहीं उड़द की दाल का दान करना अच्छा माना जाता है।
सत्तू का दान
बैसाखी के शुभ अवसर पर सत्तू का दान भी शुभ होता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो, सत्तू का संबंध सूर्य, मंगल, गुरु से माना गया है। यही वजह है कि सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने से सत्तू और गुड़ का सेवन करना चाहिए और साथ ही इसका दान भी करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति पर सदैव सूर्य देव की कृपा बनी रहती है। इसलिए इस दिन सत्तू का दान करना न भूलें।