रायपुर:- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र को लेकर विपक्ष के नेताओं के बयान सामने आ रहै। भाजपा नेता इसपर जनता को विश्वास नहीं होने की बात कह रहे है तो वहीं कांग्रेस नेता भाजपा के घोषणा पत्र को नकल बता रहे है।
कांग्रेस के घोषणापत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, कांग्रेस के घोषणापत्र पर विश्वास नहीं किया जा सकता। पांच साल पहले उन्होंने राज्य में शराबबंदी का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया। छत्तीसगढ़ की जनता उन पर विश्वास क्यों करेगी? 5 साल पहले वादा किया था 20 लाख तक मुफ्त इलाज करेंगे नहीं किया। आजतक मकान नहीं दिया। 4 गैस सिलेंडर मुफ्त देने की बात कही गई थी। 10 लाख लोगांे को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी। नियमितिकरण की बात कही गई थी। हम जो गारंटी दे रहे है वह इस देश के प्रधानमंत्री की गारंटी है।