रायपुर Raipur :- शनिवार की रात गुढ़ियारी और पंडरी इलाके में चाकूबाजी की दो वारदातों में आधा दर्जन घायल हो गए है। पंडरी के खपराभट्ठी इलाके में चल रही शादी ईरानी डेरे के बदमाशों ने हमला किया। दूल्हे सहित पांच लोगों को बदमाशो ने मारा चाकू है। जिससे सभी बहुत बुरी तरह घायल है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी दिलकश सहित4 लोगों को पंडरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर गुढ़ियारी इलाके में पुरानी रंजिश में बदमाश चिंटू और योगेश ने सूरज महेश्वरी पर चाकू और हंसिये से हमला किया है। घायल सूरज के सीने, सिर और कमर के नीचे चोट आई है। घटना में घायल युबक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने आरोपी चिंटू को गिरफ़्तार किया है। वही दूसरा आरोपी योगेश मौके से फरार है। गुढ़ियारी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसी हफ्ते आज़ाद चौक, खमतराई और कबीरनगर थाना इलाके में चाकूबाजी की बड़ी वारदात हो चुकी है।
शादी समारोह के दौरान घुसकर चाकूबाजी करने वाले शातिर बदमाश दिलकश अली समेत छह गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस लगवाये नारे…
Related Posts
Add A Comment