रायपुर:- प्रदेश में चुनाव का एलान होने के बाद से ही अचार संहिता लागू हो गई है। जिससे पुलिस की चेकिंग तेज हो गई है। चेकिंग के दौरान कल पुलिस को बड़ी चीज हाथ लगी है। टवेरा वाहन से 27 किलो चांदी के जेवरात ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
जानकरी के अनुसार, पुलिस एक्टिव मोड पर है। राजधानी के चप्पे-चप्पे पर चेकिंग अभियान चला रही है। वहीं आजाद चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत संयुक्त टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। 27 किलो चांदी की कीमत लगभग 14 लाख रुपये बताई जा रही है। कार में बैठे दोनों से पहचान पूछने पर अपना नाम विवेक कुमार सोनी उम्र 46 वर्ष और करण सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी पवनी बालाघाट मध्यप्रदेश का होना बताया।
पुलिस ने चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ किया और वैध दस्तावेज न होने के कारण दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 27 किलो चांदी के जेवरात कीमत लगभग 14 लाख रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत जब्त कर न्यायालय और जीएसटी विभाग को सूचना दी है।