क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्टर 30 इलाके के एक ओयो होटल में दबिश देकर सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। इस दौरान होटल के कमरे से पुलिस ने 14 युवतियों और 20 युवकों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि बड़खल चौक के निकट बने सासाराम ओयो होटल का मालिक नरेंद्र बाहर से एजेंट मोनू उर्फ संदीप और मफिजा खातुन शेख के द्वारा लड़कियों को बुलाकर अपने होटल में देह व्यापार का धंधा कराता है। आरोप लगाया गया था कि वहां हर रोज 10-15 लड़कियां देह व्यापार के लिए लाई जाती है।
इससे आस पड़ोस का माहौल खराब हो रहा है। छापामारी करने पर होटल मालिक व वेश्यावृति के लिए लाई गई महिलाओं के एजेंट व ग्राहकों सहित काबू आ सकते हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच और महिला थाना पुलिस की टीम तैयार की गई।
टीम ने ओयो होटल पर छापेमारी कर सबसे पहले काउंटर पर बैठे हुए व्यक्ति को हिरासत में लिया। व्यक्ति ने अपना नाम करतार बताया। काउंटर के पीछे बैठे एक महिला मफिजा खातुन शेख बताया। इनके साथ बैठे एक लड़के ने अपना नाम संदीप बताया, जो भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला है।