रायपुर Raipur : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में पूरी तरह नाकारा और निकम्मी साबित हो चुकी है। कांग्रेस सरकार अब उत्तरप्रदेश में ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ के नाम पर ढोल पीट रही है। उत्तरप्रदेश चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ की योजनाओं का उल्लेख कर उसी तरह काम करने का वादा किया है। यह भी कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ मॉडल के आधार पर चुनाव लड़ा जा रहा है। श्रीवास्तव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं से सवाल किया है कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस को कुल कितनी सीटें मिलने का अनुमान है? और, अगर कांग्रेस वहां सत्ता में नहीं आती है तो क्या कांग्रेस और प्रदेश सरकार यह मान लेगी कि छत्तीसगढ़ मॉडल उनका मनगढ़ंत मॉडल है, भ्रमित करने वाला मॉडल है, केवल इश्तहारों में दिखने वाला मॉडल है।
छत्तीसगढ़ में पूरी तरह नाकारा और निकम्मी साबित हो चुकी कांग्रेस सरकार अब उत्तरप्रदेश में ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ के नाम पर ढोल पीट रही : संजय श्रीवास्तव
Related Posts
Add A Comment